scriptHuawei Y6 Prime (2019) हुआ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स | Huawei Y6 Prime 2019 launched in pakistan | Patrika News

Huawei Y6 Prime (2019) हुआ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Mar 28, 2019 03:34:26 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Huawei Y6 Prime (2019) लॉन्च
फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का कैमरा
स्मार्टफोन में पावर के लिए 3,020 mAh की बैटरी दी गयी है

Huawei Y6 Prime (2019)

Huawei Y6 Prime (2019) हुआ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: Huawei ने अपने नए स्मार्टफोन Huawei Y6 Prime (2019) को पाकिस्तान में आज लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले हुवाई ने इस फोन को चीन में पेश किया गया था। Huawei Y6 Prime (2019) के स्पेसिफिकेशन ज्यादातर Huawei Y6 (2019) से मिलता जुलता है। फिलहाल इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें

Xiaomi Poco F1 को कम कीमत में खरीदने का आज आखिरी मौका, जानिए ऑफर

Huawei Y6 Prime (2019) में 6.09 इंच का एचडी+ (720×1560 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर काम करता है। Y6 Prime (2019) में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट को ग्राहक एंबर ब्राउन, मिडनाइट ब्लैक और सेफायर ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी , जिसे जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें

ज्यादा सुरक्षित हुआ Whatsapp, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डार्क मोड फीचर लॉन्च !

Huawei Y6 Prime (2019) में फोटोग्राफी के लिए एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर कैमरा और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। पाकिस्तान में Huawei Y6 Prime (2019) को 21,499 पाकिस्तानी रुपये (करीब 10,600 रुपये) में बेचा जाएगा। पावर के लिए फोन में 3,020 mAh की बैटरी दी गयी है। हैंडसेट के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाईफाई, Bluetooth, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, Micro-USB पोर्ट और बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो