
Huawei Y9 (2019) की आज पहली सेल, मुफ्त में मिल रहा 2,990 रुपये का स्पीकर
नई दिल्ली: Huawei ने पिछले हफ्ते ही अपना नया स्मार्टफोन Y9 (2019) को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। कंपनी इसके साथ 2,990 रुपये का Boat Rockerz Sports ब्लूटूथ हेडफोन भी दे रही है जिसकी कीमत 2,990 रुपये है। Huawei Y9 (2019) के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत15,990 रुपये है।
स्पेसिफिकेशंस
Huawei Y9 (2019) में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन ईएमयूआई 8.2 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है और इसमें किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं Huawei Y7 Pro में 6.26-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गयी है। साथ ही डिस्प्ले पर एक वाटर ड्राप नौच भी मिल रहा है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। Huawei Y9 (2019) हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा
Huawei Y9 (2019) में फोटोग्राफी के लिए रियर और फ्रंट में दो कैमरा दिया गया है। बैक का पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। Huawei Y7 Pro के रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन में पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
Published on:
15 Jan 2019 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
