
आम बजट यानी India Budget 2018 में वित्त मंत्री अरुण जेटली मोबाइल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं। इंडिया बजट 2018 में टेक्नोलॉजी फील्ड को लेकर बड़ा कदम उठाते और डिजिटल इंडिया पहल के सपने को साकार रूप देने लिहाज से सरकार की ओर से की गई कोशिश के तहत अब इस बजट में 10 हजार रुपए तक स्मार्टफोन्स की कीमत 5 से 6 फीसदी सस्ते तक कम की जा सकती है।
India Budget 2018 में फोन्स कंपनियों पर सीधा असर
आम बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली मोबाइल कंपनियों को यह बड़ा तोहफा हो सकता है। 10 हजार रुपए तक के स्मार्टफोन 5 से 6 फीसदी सस्ते इसलिए होंगे क्योंकि सरकार मोबाइल हैंडसेट पर जीएसटी घटा सकती है। इसका सीधा असर मोबाइल फोन्स की कीमतों पर होगा और वो सस्ते होंगे।
Budget 2018 में इतनी कम हो सकती है जीएसटी
अभी मोबाइल हैंडसेट पर 12 फीसदी जीएसटी लगती है। ऐसे में मोबाइल फोन्स बनाने वाली कंपनियां इसे घटाकर 5 फीसदी करने की मांग कर रही है। यदि सरकार उनकी यह बात मान लेती है जो अब स्मार्टफोन्स सस्ते मिलेंगे।
भारतीय कंपनियों को राहत
India Budget 2018 वित्त मंत्री आम बजट में मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए घरेलू मोबाइल कंपनियों को कई रियायतें दे सकते हैं। साथ ही बैटरी, सील्ड कवर पर भी जीएसटी घटाई जा सकती है। सरकार इसको घटाकर 18 फीसदी तक कर सकती है। अभी इन पर 28 फीसदी का जीएसटी लगती है। इसके अलावा पावर बैंक, टेलीविजन ट्यूनर कार्ड और वेब कैम पर जीएसटी कम की जा सकती है।
इंपोर्टेड फोन महंगे हो सकते हैं
इसके अलावा यह भी माना जा रहा है की सरकार इंपोर्ट किए जाने वाले महंगे स्मार्टफोन, इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा सकती है जिससें उनकी कीमत बढ़ सकती है। इसकी वजह से एपल और सैमसंग जैसी कंपनियों के ब्रांडेड स्मार्टफोन पहले से ज्यादा महंगे हो सकते हैं। अभी इंपोर्टेड फोन्स पर 15 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगती है जिसको बढ़ाया जा सकता है। केंद्र सरकार ने दिसंबर 2017 में कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी थी।
Updated on:
01 Feb 2018 11:45 am
Published on:
01 Feb 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
