
25 अक्टूबर से इंडिया मोबाइल कांग्रेस हो रहा शुरू, 5G का होगा डेमो
नई दिल्ली: 25 अक्टूबर से इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू होने जा रहा है। यह तीन दिवसीय इंवेट है जो 25, 26 और 27 अक्टूबर तक चलेगा। इस इवेंट का आयोजन बर्सिलोना में होने वाले वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस के आधार पर किया जा रहा है।इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 का थीम न्यू डिजिटल होराइजंस "क्नेक्ट, क्रिएट और इनोवेट" है। इस दौरान 5G, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, क्लाउड कम्प्युटिंग और सॉफ्टवेयर से जुड़ी कई तकनीकों को दिखाया जाएगा।
इतना ही नहीं इस इवेंट में कई बड़ी हस्तियां भी वहां मौजूद रहेंगी। इसमें केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भारती इंटरप्राइजेज के संस्थापक सुनील भारती मित्तल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन आर एस शर्मा जैसे दिग्गज शामिल होंगे और अपने विचार रखेंगे।
इस शो में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र 5जी रहेगा, जिसका डेमो इवेंट के दौरान दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम में Nokia, क्वॉलकॉम, इंटेल, हुवावे, Vodafone, Idea, Airtel, Reliance Jio, Facebook और BSNL जैसी बड़ी कंपनिया पार्टनर है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस में विदेश के 300 से अधिक एग्जीबिटर्स, 2000 सीएक्सओ, 1000 इंटरनेशनल मीडिया, 190 वैश्विक वक्ता और 100,000 लोग एक साथ होंगे।
गौरतलब है कि लंबे समय से 5 जी को लाने की बात हो रही है और यही वजह है कि इस इवेंट में 5जी का डेमो देखने को मिलेगा। ताकि जल्द से जल्द इसे लागू किया जा सकें। बता दें कि जियो सबसे पहले भारत में 5जी नेटवर्क लॉन्च करने वाला है।हालांकि कंपनी की तरफ से इसे लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं कहा गया है।
Published on:
29 Sept 2018 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
