scriptInfinix Hot 8 ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये | Infinix Hot 8 launched in india with 5000mah battery | Patrika News
मोबाइल

Infinix Hot 8 ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये

Infinix Hot 8 को एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर बेचा जाएगा
Reliance Jio की तरफ से ग्राहकों को 5,200 रुपये का बेनिफिट मिलेगा
ग्राहक Infinix Hot 8 को 12 सितंबर से खरीद सकते हैं

Sep 04, 2019 / 03:59 pm

Vishal Upadhayay

infinix-hot-8-1.jpg

नई दिल्ली: हांगकांग की मोबाइल निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Infinix Hot 8 को लॉन्च कर दिया है। इस बजट रेंज स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है। स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर बेचा जाएगा। इसके ख़ासियत की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें

Realme 5 Pro आज पहली बार बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

Infinix Hot 8 कीमत और ऑफर

Infinix Hot 8 की कीमत 6,999 रुपये है। लेकिन इस कीमत में ग्राहक फोन को सिर्फ 31 अक्टूबर तक ही खरीद सकेंगे। इसे बिक्री के लिए 12 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ मिल रहे ऑफर की बात करें तो रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) की तरफ से ग्राहकों को 5,200 रुपये का बेनिफिट मिलेगा।

Infinix Hot 8 स्पेसिफिकेशंस

Infinix Hot 8 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस ड्रॉप-नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (1600 x 720) पिक्सल का है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हिल्यो P22 प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स क्वालिटी के लिए इसमें IMG PowerVR GE8320 जीपीयू दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Android 10: पुरी तरह से बदल जाएगा आपका स्मार्टफोन, जानें नए फीचर्स

Infinix Hot 8 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इनमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर व लो लाइट सेंसर मौजूद है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए AI बेस्ड 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित XOS 5.0 पर काम करता है।

Home / Gadgets / Mobile / Infinix Hot 8 ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो