
Transsion Holdings की सहायक कंपनी Infinix भारत में अपना नया सेल्फी सेंट्रीक S सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी इस फोन को भारत में ‘India first’ स्मार्टफोन के तौर पर पेश लेकर आई है। इसको Infinix Hot S3 मॉडल नेम से पेश किया है।
पहला सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन
Infinix का यह अपना पहला सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन है। Infinix Hot S3 अब तक का सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन है, जो एंड्राइड 8.0 Oreo ओएस पर काम करता है। इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट-32जीबी स्टोरेज के साथ 3जीबी रैम में और 64जीबी स्टोरेज के साथ 4जीबी रैम ऑप्शन में लाया गया है। इन दोनों ही मॉडल्स की कीमत क्रमश: 8,999 व 10,999 रुपए है। यह ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 12 फरवरी से एक्सक्लूसिवली उपलब्ध कराया जा रहा है।
मॉडर्न डिजाइन
Infinix और उसके सहयोगी फ्लिपकार्ट कुछ समय से इस डिवाइस का टीजर जारी कर रहे थे। इस फोन को मॉर्डन डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह काफी पतले बेजल वाला फोन है जिसका 18:9 एस्पेक्ट रेशियो है। Infinix Hot S3 5.7-इंच डिसप्ले HD+ रेजोल्यूशन के साथ दिया गया है। यह फोन 1.4गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 435 चिपसेट से लैस है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रिनो 505 GPU दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
इसमें ऑटोफोक्स और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा अलग-अलग मोड जैसे timelapse और wide-angle सेल्फी के साथ दिया गया है। यह स्मार्टफोन ब्यूटिफिकेशन मोड को सपोर्ट करता है।
4,000mAh बैटरी
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया एंड्रॉइड 8.0 Oreo ओएस है। यह एंड्रॉयड 8.0 Oreo पर आधारित कस्टम UI XOS Hummingbird पर कार्य करता है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4G LTE और VoLTE सोपर्ट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4,000mAh बैटरी दी गई है। इसमें चार्ज करने के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट है।
Published on:
06 Feb 2018 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
