
थाना पुलिस थाना क्षेत्र में भैंसें चुराने वाला गिरोह पकड़ा है। पांच बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि तीन आरोपित फरार हैं। गैंग 50 वारदातें कर चुकी है। इसके अलावा ये पानी की मोटरें भी चुराते थे। पुलिस को और भी मामले खुलने की उम्मीद है।
पुलिस को मुखबिर से पता चला कि थाना क्षेत्र के हेमा का टांडा निवासी भमरा पुत्र लाला बंजारा व भीमा पुत्र अमरा बंजारा के घर पर कुछ भैंसें बंधी हैं, जो थाना क्षेत्र के छोटी वीरवा गांव से चोरी हुई थीं। इस पर टीम ने दबिश देकर तीन भैंसें जब्त कर भमरा व भीमा को गिरफ्तार किया। तीसरा आरोपी भमरा पुत्र लाला बंजारा भाग गया।
पूछताछ में आरोपितों ने ये भैंसे थाना क्षेत्र के बारा गांव के ढूंढा फला निवासी लाला उर्फ भगवती लाल पुत्र हरजी मीणा, समोड़ा निवासी भीमा पुत्र मावा मीणा, बामनिया निवासी हीरालाल पुत्र पूंजा मीणा, शंकरलाल पुत्र कालूजी मीणा, नोकली निवासी गांगा पुत्र जगजी पटेल, अमलोदा निवासी भैरा पुत्र धन्ना मीणा, बड़ीवीरवा निवासी शंकरलाल पुत्र पेमजी मीणा, सलूंबर थाना क्षेत्र के करगेटा निवासी रमेश पुत्र भैरा मीणा, बारा के ढूंढा फला निवासी दौला पुत्र मोगजी मीणा से खरीदना बताया। पुलिस ने 4 को और गिरफ्तार किया, जबकि शेष तीन भमरा, गांगा व भैरा फरार हो गए।
आरोपित शंकर लाल, रमेश व दौला मीणा बाइक चोरी व नकबजनी पर न्यायिक अभिरक्षा में हैं, जिन्हें प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार बदमाशों ने रंदेला, डगार, ईण्टालीखेड़ा, छोटीवीरवा के अलावा प्रतापगढ़, डूंगरपुर व बांसवाड़ा में 50 से ज्यादा वारदातें कबूल की हैं, जिनमें 30 मवेशी चोरी की हैं। आरोपित भैंसों को चारा दिखाकर बाड़े से निकाल लाते और गाड़ी में लोड करवा कर ज्यादातर को जयपुर कत्लखाने भेज देते थे। चोरी के कुछ बकरे उन्होंने बेच दिए, जबकि कुछ खा गए। इसके अलावा मोटर चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदातें भी कबूली, जिनमें से 6 मोटरें बरामद हो चुकी हैं। आरोपितों से बरामद 8 भैंसें थाना परिसर में बांधी गई हैं।
Published on:
10 Sept 2016 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
