
Infinix S5 Pro
नई दिल्ली: इंफिनिक्स भारत में Infinix S5 Pro को पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च करने जा रहा है। ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसे पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले फोन के जुड़े स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं। इंफिनिक्स एस5 प्रो की कीमत 10,000 रुपये तक के बीच हो सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से फोन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
Infinix S5 Pro स्पेसिफिकेशन
इस फोन में एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए पॉप-अप कैमरा मौजूद रहेगा। स्मार्टफोन में स्पीड बढ़ाने के लिए मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल कंपनी ने भारत में Infinix S5 Lite को लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गयी है।
Infinix S5 lite स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन को 6.6-इंच HD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.5 प्रतिशत है। Infinix S5 Lite में पंच-होल डिस्प्ले है और ये दुनिया का सबसे सस्ता पंच-होल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बन गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हिल्यो पी22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा फोन एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड XOS 5.5 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Published on:
23 Jan 2020 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
