
6,999 रुपये वाले Infinix Smart 3 Plus की कल पहली सेल, बैक में 3 कैमरा मौजूद
नई दिल्ली: भारत में कल infinix Smart 3 Plus को पहली बार सेल में लगाया जाएगा। इसे ग्राहक फ्लिपकार्ट से 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे खरीद सकते हैं। इसके लिए Flipkart पर एक अलग पेज का आयोजन किया गया है। इस स्मार्टफोन को वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ 23 अप्रैल को लॉन्च किया गया है।
कीमत
Infinix Smart 3 Plus को कंपनी ने एक ही रैम वेरिएंट में उतारा है। इस स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। इसे ग्राहक दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक और शफायर स्यान में खरीद सकते हैं। इसके साथ कंपनी लॉन्चिंग ऑफर भी दे रही है। जियो की तरफ से इस हैंडसेट पर 4,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
फीचर्स
Smart 3 Plus के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.2- इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 इतना है। इस फोन में MediaTek Helio A22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और ये फोन OS XOS-5 चीता पर बेस्ड है जो Android 9 Pie पर रन करता है। पावर के लिए फोन में 3,500mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्र यूएसबी और जीपीएस दिया गया है।
कैमरा
Infinix Smart 3 Plus में फोटोग्राफी के लिए बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला कैमरा 2 मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा सेंसर लो लाइट फोटोग्राफी के साथ है। साथ ही बैक में ड्यूल LED फ्लैश दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Published on:
29 Apr 2019 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
