scriptInFocus ने मात्र 5499 में उतारा 2GB रैम और तगड़े प्रोसेसर वाला 4G फोन | infocus bingo 21 with 2gb ram launched in India | Patrika News
मोबाइल

InFocus ने मात्र 5499 में उतारा 2GB रैम और तगड़े प्रोसेसर वाला 4G फोन

इस सस्ते स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल कैमरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ दिया गया है।

Feb 06, 2016 / 04:20 pm

Anil Kumar

Infocus bingo 21

Infocus bingo 21

नई दिल्ली। इनफोकस ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Infocus Bingo 21 नाम से पेश किया है। इस सस्ते 4जी स्मार्टफोन को नीले, सफेद और नारंगी रंग के Variants में लाया गया है। यह ड्यूलसिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर काम करता है।

वन-सेल टच तकनीक से लैस
इनफोकस ने इस फोन में 4.5 इंच का एफडब्लूवीजीए डिस्पले स्क्रीन दी है जो वन-सेल टच टेक्नॉलजी से लैस है। इस फोन की सबसे खास बात इसमें दिए गए 1.5 ghz क्वॉडकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम है जिससें इसमें हैंग होने की समस्या नहीं आने वाली।


आगे और पीछे पावरफुल कैमरे
इनफोकस बिंगो 21 फोन में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल कैमरा अपर्चर एफ/2.2 और एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। कंपनी ने इसमें फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में भी एक फ्लैश दी गई है।

4जी कनेक्टिविटी
इनफोकस बिंगो 21 एक 4जी स्मार्टफोन है। यह वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस से लैस है। इसके अलावा इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ऐंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप और ऐक्सलरोमीटर भी हैं। इस स्मार्टफोन में 2,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की सेल 11 फरवरी से स्नैपडील पर शुरू होगी।

Home / Gadgets / Mobile / InFocus ने मात्र 5499 में उतारा 2GB रैम और तगड़े प्रोसेसर वाला 4G फोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो