18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3000 mAh बैटरी के साथ Innelo 1 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

यह कंपनी का पहला ऐसा हैंडसेट है जो नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी कीमत भारत में 7,499 रुपये रखी गई है।

2 min read
Google source verification
honor

3000 mAh बैटरी के साथ Innelo 1 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: Innelo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Innelo 1 को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला ऐसा हैंडसेट है जो नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी कीमत भारत में 7,499 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिवली तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।

यह भी पढ़ें:Honor Day Sale: यहां मिल रहा स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट, जानें फीचर्स

Innelo 1 स्पेसिफिकेशंस

इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.86 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन (1520 x 720 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक क्वाड-कोर MTK6737 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम और16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Smart OS 3.0 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

यह भी पढ़ें:MTNL ने पेश किया नया प्रीपेड प्लान, Free कॉलिंग के अलावा मिलेंगे ये बड़े फायदे

Innelo 1 कैमरा और कनेक्टिविटी

फोटोग्राफी के लिए फोन में सैमसंग सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह 5P लेंस और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का स्नीपर कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर समेत फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। ग्राहक इस डिवाइस को चार कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक, प्लेटिनियम गोल्ड, पेसिफिक ब्लू और पर्शियन रेड में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Paytm Mall Sale: मोबाइल पर 60% का डिस्काउंट, जीत सकते हैं 88,000 की बाइक

यह भी पढ़ें:अब Phone अनलॉक होने पर भी नहीं देख पाएगा कोई आपके पर्सनल फोटोज और वीडियोज