
नई दिल्ली: देशभर में Lockdown होने के कारण लोग घर में ही रह रहे हैं। ऐसे में ऑफिस काम से लेकर एंटरटेन होने तक के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में दूरसंचार कंपनियों के संगठन (सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले कुछ दिनों में डेटा के खपत 30 फीसदी की तेजी देखी गयी है। इसी को देखते हुए सीओएआई ने लोगों से अपील की है कि यूजर्स जिम्मेदारी के साथ डेटा का इस्तेमाल करें ताकि आने वाले दिनों में दिक्कत का सामना न करना पड़े।
COAI के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने अपील करते हुए कहा कि जरूरत के हिसाब से Internet का इस्तेमाल करें ताकि ऑनलाइन शिक्षा, डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं और डिजिटल पेमेंट समेत अन्य इंटरनेट सेवाएं सुचारू रूप से चल सकें। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के इस्तेमाल के Mobile यूजर्स सुबह या देर शाम का समय चुनें। साथ ही सीओएआई ने फेसबुक, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसी कंपनियों से नेटवर्क पर बोझ कम करने का आदेश जारी किया है। इसके बाद ही वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनियों ने अपनी एचडी सर्विस बंद करने का फैसला लिया है।
Google, Facebook, Tiktok, Netflix, Amazon Prime Video, zee और सोनी जैसी वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि राष्ट्रीय और यूजर्स को ध्यान में रखते हुए 14 अप्रैल तक के लिए सभी एसची सर्विस को बंद किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले फेसबुक की तरफ से एक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि कोरोनावायरस के चलते व्हाट्सऐप व मैसेंजर वीडियो व वॉइस में इजाफा देखा गया है, जिसकी वजह से फेसबुक मुश्किल में आ सकता है।
Published on:
26 Mar 2020 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
