9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Intex ने Jio ऑफर के साथ उतारा नया स्मार्टफोन, कीमत 5499 रुपये

Intex Aqua Lions E3 स्मार्टफोन पर रिलायंस जिओ की ओर से 2200 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 21, 2018

Intex Aqua Lions E3

भारतीय मोबाइल फोन कंपनी Intex ने स्थानीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Intex Aqua Lions E3 लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने Aqua Lions T1 का बेसिक वर्जन Aqua T1 Lite लॉन्च किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 5,499 रुपये रखी है। हालांकि कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर इस फोन की कीमत 6,999 लिखी है। इस स्मार्टफोन को गुजरात में पूजारा टेलीकॉम के साथ एक्सक्लूसिव साझेदारी में लाया गया है।


रिलायंस जिओ की ओर से इस फोन के लिए लॉन्च आॅफर दिया जा रहा है। इस आॅफर के तहत इस फोन के लिए 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जा रहा है। इसके लिए खरीदारों को अपने जिओ नंबर को 198 रुपये या 299 रुपये का रिचार्ज कराना होता है। इसके बाद माई जिओ एप पर 50 रुपये के 44 कैशबैक वाउचर्स दिए जाएंगे।

Vodafone का नया आॅफर! मात्र 21 रुपये में दे रही अनलिमिटेड डेटा


Intex Aqua Lions E3 के खास फीचर्स की बात की जाए तो यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट वाला है। इस स्मार्टफोन में 720x1280 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 5 इंच की HD डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करता है। इसमें 2GB रैम और Mali 400 GPU के साथ 1.3GHz क्वॉड-कोर Spreadtrum SC9832A प्रोसेसर दिया गया है जो बहुत फास्ट है।


इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें आगे की तरफ सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसके रियर कैमरे में LED फ्लैश भी दिया है। Aqua Lions E3 की इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसको मेमोरी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, WLAN, Bluetooth, FM रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक और एक माइक्रो-USB 2.0 पोर्ट मौजूद है। कंपनी ने इसमें 2500mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में ही उपलब्ध कराया गया है।