2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Intex ने लॉन्च किए शानदार फीचर वाले दो नए और सस्ते स्मार्टफोन

कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए अच्छा विकल्प है ये दोनों ही स्मार्टफोन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 02, 2015


नई दिल्ली। कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स उपलब्ध
कराने वाली कंपनी इंटेक्स ने अपने दो और नए हेंडसेट लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही
हेंडसेट Intex Aqua HD5.0 तथा Intex Aqua Y2 नाम से आए हैं। ये दोनों ही
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करते हैं। इनमें दो सिम लगती है। कंपनी
ने इन स्मार्टफोन्स को फिलहाल अपनी वेबसाइट पर डिस्पले किया है, लेकिन जल्द ही
इन्हें बिक्री के लिए जारी किया जा रहा है।


इंटेक्स एक्वा एचडी 5.0 में क्या
खास है-

यह 5 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है। इसे 7790 रूपए की
कीमत में उतारा गया है। शानदार परफोर्मेश के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर
मीडियाटेक प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 13 एमपी कैमरा पीछे तथा 5 मेगापिक्सल कै मरा आगे की
तरफ दिया गया है। इस हेंडसेट में 2300 एमएएच की बैटरी लगी है। कंपनी ने इसमें 8
जीबी इंटरनल मेमोरी दी है तथा 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता
है।


इंटेक्स एक्वा वाय2 के खास फीचर-

इस स्मार्टफोन को 5190 रूपए की कीमत
में उतारा गया है। इसमें 4 इंच की आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर
प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मेमोरी, 8 एमपी मैन तथा 2 एमपी फ्रंट कैमरा और
1400 एमएएच की बैटरी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

image