नई दिल्ली। कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स उपलब्ध कराने वाली कंपनी इंटेक्स ने अपने दो और नए हेंडसेट लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही हेंडसेट Intex Aqua HD5.0 तथा Intex Aqua Y2 नाम से आए हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करते हैं। इनमें दो सिम लगती है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को फिलहाल अपनी वेबसाइट पर डिस्पले किया है, लेकिन जल्द ही इन्हें बिक्री के लिए जारी किया जा रहा है।
इंटेक्स एक्वा एचडी 5.0 में क्या
खास है-
यह 5 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है। इसे 7790 रूपए की कीमत में उतारा गया है। शानदार परफोर्मेश के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 13 एमपी कैमरा पीछे तथा 5 मेगापिक्सल कै मरा आगे की तरफ दिया गया है। इस हेंडसेट में 2300 एमएएच की बैटरी लगी है। कंपनी ने इसमें 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी है तथा 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।
इंटेक्स एक्वा वाय2 के खास फीचर-
इस स्मार्टफोन को 5190 रूपए की कीमत में उतारा गया है। इसमें 4 इंच की आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मेमोरी, 8 एमपी मैन तथा 2 एमपी फ्रंट कैमरा और 1400 एमएएच की बैटरी दिए गए हैं।