script

6000 से भी कम कीमत में Intex Staari 10 लॉन्च, Jio दे रहा 2000 रुपए का कैशबैक

locationनई दिल्लीPublished: May 10, 2018 10:31:28 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Intex ने अपना नया स्मार्टफोन Intex Staari 10 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6000 रुपए से भी कम है।

intex
नई दिल्ली: Intex ने अपना नया स्मार्टफोन Intex Staari 10 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6000 रुपए से भी कम है और इसे ग्लॉसी ब्लैक, शैंपेन और ब्लू तीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया । फिलहाल यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें

Amazon Summer Sale शुरू, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 10,000 रुपए तक का ऑफर

फीचर की बात करें तो Intex Staari 10 में 5.2 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्टारी 10 ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। इसे फोन को 3 जीबी रैम में पेश किया गया है और इसमें 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

Honor 10 की 16 मई से Flipkart पर शुरु होगी बिक्री

फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 10 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बता दें कि दोनों ही कैमरे एलईडी फ्लैश दिया गया है। वहीं फोन में पावर के लिए 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Intex Staari 10 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, 3जी और 2जी के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे बेहरीन फीचर दिए गए हैं। इस फोन का वजन 170ग्राम है। कीमत की बात करें तो इसे ग्राहकों के लिए 5,999 रुपए में पेश किया गया है। साथ ही कंपनी की तरफ से डिस्प्ले पर एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है।
यह भी पढ़ें

ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ karbonn Frames S9 लॉन्च, कीमत 7000 रुपए से भी कम

ऑफर की बात करें तो Jio यूजर्स को 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही यूजर्स को एक्सिस बैंक, एचएसबीसी और एचडीएफसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी पर डिस्काउंट, कैशबैक और रिवॉर्ड्स मिलेंगे। गौरतलब है कि Intex Staari 10 का बाजार में karbonn frames s9 से टक्कर देखने को मिल सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो