5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की सेल, यहां से खरीदें

iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की कल सेल iPhone की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये है

less than 1 minute read
Google source verification
iPhone 11 Pro Max

नई दिल्ली: iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max कल यानी 27 सितंबर को पहली बार भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक iPhone 11 सीरीज को Flipkart, PaytmMall और iPhone की साइट से खरीद सकते हैं। इन तीनों मॉडल में Apple A13 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

iPhone 11 series price in India

iPhone 11 11 को 64,900 रुपये में खरीद सकते हैं, जो 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 69,900 रुपये में और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 79,900 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को पर्पल, व्हाइट, ग्रीन, यलो, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। iPhone 11 Pro के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,13,900 रुपये और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,31,900 रुपये में पेश किया गया है। iPhone 11 Pro Max के 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,09,900 रुपये, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,23,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,41,900 रुपये रखी गयी है। फोन को आप मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड रंग में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Sharp ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट होम एप्लायंसेज, शुरुआती कीमत 12,000 रुपये

स्पेसिफिकेशन

iPhone 11 में 6.1 इंच की LCD रेटिना डिस्प्ले है। फोटॉग्रफी के लिए फोन में दो रियर कैमरा दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल है। iPhone 11 Pro में 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. iPhone 11 Pro Max में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इन दोनों फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और तीसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।