
नई दिल्ली: अगर आप iPhone फैन ब्वॉय और फैन गर्ल हैं तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर है। क्योंकि आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ( Apple ) ने सितंबर में होने वाले अपने इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजना शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी 10 सितंबर को होने वाले ईवेंट के दौरान अपने नए आईफोन्स से पर्दा उठा सकती है।
iPhone 11 सीरीज
रिपोर्ट की माने तो इस ईवेंट के दौरान कंपनी iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR का अपग्रैडेड वेरिएंट लॉन्च करेगी। मतलब की कंपनी इस साल तीन नए आईफोन के अलावा Apple Watch 4 को लॉन्च करेगी। कंपनी के iPhone 11 में iPhone 11 Max और एक बजट रेंज आईफोन हो सकता है। इस बार के आईफोन्स में बड़ी बैटरी को जगह दी जा सकती है। भारत में इस ईवेंट को रात 10:30 बजे से लाइव देखा जा सकता है।
Apple Watch 4
एप्पल 2012 से ही हर साल सितंबर में ही अपने डिवाइस का लॉन्च ईवेंट आयोजित करती आई है। नए एप्पल स्मार्ट वॉच को लेकर यह ख़बरें आ रही हैं कि इसे टाइटेनियम और सेरमिक केसिंग में भी पेश किया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से ईवेंट के अलावा डिवाइस को लेकर किसी भी तरह की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। अब 10 सितंबर को होने वाले ईवेंट के बाद ही कंपनी के नए प्रोडक्ट्स के नाम, फीचर्स और कीमत से पर्दा उठाएगी।
Published on:
30 Aug 2019 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
