15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

iPhone भी करता है एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कॉपी, ये रहे वो 5 सबसे बेहतरीन फीचर

आईफोन के सबसे लोकप्रिय फीचर्स में से एक है Hey Siri, जिसे यूजर एक वॉयस कमांड के जरिए बिना फोन को हाथ लगाए कई काम कर सकते हैं|

2 min read
Google source verification
iphone

iPhone भी करता है एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कॉपी, ये रहे वो 5 सबसे बेहतरीन फीचर

नई दिल्ली: अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स हैं और आप iPhone यूजर्स से बात करते वक्त अक्सर यह सुनते हैं कि iPhone के फीचर सबसे अच्छे होते हैं, तो अब बारी आपकी है...हम आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन के 5 ऐसे लोेकप्रिय फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एप्पल ने अपने iPhone में कॉपी किया है।

यह भी पढ़ें- Xiaomi Mi Mix 2 की कीमत में बड़ा बदलाव, अब ग्राहकों को सस्ते दाम में मिलेगा ये फोन

iPhone के सबसे लोकप्रिय फीचर्स में से एक है Hey Siri, जिसे यूजर एक वॉयस कमांड के जरिए बिना फोन को हाथ लगाए कई काम कर सकते हैं। हालांकि ये फीचर साल 2013 में सबसे पहले Moto X में यूज किया गया था। यह पहला फोन था जिसे Ok Google Now कहने पर यह आपकी आवाज को डिटेक्स कर लेता था।

मौजूदा समय में लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनियां OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल कर रही हैं। वहीं एप्पल ने दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन के मुकाबले OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल काफी समय बाद करना शुरू किया। साल 2010 में OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल सैमसंग ने करना शुरू किया था। अब एप्पल ने भी 0LED डिस्प्ले का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। यही कारण था कि कंपनी के डिवाइस काफी महंगे आते था।

यह भी पढ़ें- 2000 रुपए से भी कम बजट में दमदार फीचर के साथ मिल रहे ये Mobile

एप्पल ने वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर को भी देरी से इस्तेमाल करना शुरू किया| आपको बता दें, वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल सबसे पहले 'Nexes 4'स्मार्टफोन ने किया था| जिसके बाद से सैमसंग के सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग दिया जाने लगा|

वॉटर रेसिस्टेंट एक ऐसा फीचर रहा जिसकी आईफोन के यूजर्स की तरफ से सबसे ज्यादा मांग की गई थी, जिसके बाद साल 2016 में एप्पल ने अपने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में वॉटर रेसिस्टेंट फीचर को शामिल किया। आपको याद हो, सोनी सबसे पहली कंपनी थी जिसने वॉटर रेसिस्टेंट फीचर को पेश किया था।

स्मार्टफोन में एज-टू-एज डिस्प्ले को आज-कल काफी पसंद किया जा रहा है। शाओमी पहली ऐसी कंपनी थी जिसने साल 2016 में अपने मी मिक्स स्मार्टफोन में एज-टू-एज डिस्प्ले का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद एप्पल ने साल 2017 में आईफोन एक्स को बेज़ेल लेस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया।