25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो में देखिए, iPhone के सामने फेल हुई एके47 की गोली

इस नए वीडियो में सामने आया है कि एपल आईफोन कितना मजबूत और टिकाऊ है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 02, 2015

iPhone video

iPhone video

नई दिल्ली। एपल आईफोन कितना मजबूत और टिकाऊ है इसका हाल ही में एक वीडियो सामने आया
है। इस वीडियो में एपल आईफोन की मजबूती का टेस्ट किया गया है जो चौंकाने वाला है।
एपल आईफोन के इस वीडियो में इस फोन को दिखाया गया है जिसमें AK-47 की गोली भी उसें
भेद नहीं सकती।



यह भी देखें- आईबॉल ने सस्ती कीमत में उतारा अनोखे कैमरे वाला फोन


6 आईफोन रोक सकते हैं गोली
इस वीडियो में 7 आईफोन को एक कतार में रखकर एके-47 से
गोली दागी गई। इसके बाद जो नतीजे सामने आए वो चौंकाने वाले थे। एके 47 से निकली
गोली केवल 5 आईफोन को ही भेद पाई तथा छठे फोन ने उसें रोक लिया। इससे पता चलता है
कि 6 आईफोन मिलकर एके 47 से निकली गोली से आपकी जान बचा सकती है। हालांकि आपको बता
दें कि यह टेस्ट एपल ने नहीं बल्कि रूस में किसी अन्य द्वारा किया गया है। यह
वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया में काफी चर्चित हो रहा है।


देखें वीडियो-