
iPhone SE 2 2020 Soon Available on Flipkart for Pre-Booking in India
नई दिल्ली। Apple का लेटेस्ट iPhone SE 2020 जल्द बिक्री के लिए भारत में उपलब्ध किया जाएगा। इसकी जानकारी फ्लिपकार्ट से मिली है, जहां एक नया पेज तैयार किया गया है और लिखा है कि इच्छुक ग्राहक फोन का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ध्यान रहे कि इस फोन सिर्फ ग्रीन व ऑरेंज जोन में रहने वाले ही ग्राहक ऑर्डर कर सकेंगे। ये फोन iPhone SE का अपग्रेड वर्जन है।
iPhone SE 2 की भारत में कीमत
कंपनी ने iPhone SE 2020 को तीन स्टोरेज ऑप्शन और तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है और भारत में फोन की शुरुआती कीमत 42,500 रुपये है जिसमें 64जीबी स्टोरेज मिलेगा। वहीं 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,800 और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 58,300 रुपये रखी गयी है।
iPhone SE 2 के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone SE 2020 में 4.7 इंच की रेटिना HD डिस्प्ले है, जो टच आईडी फीचर के साथ है। इसमें लेटेस्ट A13 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहक फोन को तीन कलर ऑप्शन व्हाइट, ब्लैक और रेड में खरीद सकते हैं। iPhone SE 2020 में ग्राहक दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें एक सिम और दूसरा ई-सिम होगा।
iPhone SE 2020 का कैमरा
iPhone SE 2020 में फोटोग्राफी के लिए रियर और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है और फोन iOS 13 पर रन करता है। इसमें 3GB रैम मौजूद है। पावर के लिए 1,960 mAh की बैटरी दी गयी है, जो वायरलेस चार्जिंग और Qi सर्टिफाइट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
iPhone SE के अन्य फीचर्स
iPhone SE (2020) में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax, NFC, Bluetooth v5.0 और GPS/ A-GPS दिया गया है। इसमें 3.5mm का ऑडियो पोर्ट भी है। फोन की लंबाई चौड़ाई 138.4x67.3x7.3mm है और पूरा वजह 148 ग्राम का है। फोन IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ है यानी 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।
Published on:
09 May 2020 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
