
30,532 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रहा iPhone X
नई दिल्ली: अगर आप iPhone X लेना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए सबसे खास है क्योंकि Paytm मॉल से iPhone खरीदने पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। दरअसल पेटीएम महा कैशबैक सेल में iPhone X के 64 GB स्टोरेज वेरिएंट को 89,350 में बेचा जा रहा जबकि इसकी असल कीमत 95,000 है। लेकिन इसके बाद भी ग्राहकों को कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पेटीएम मॉल से प्रोमो कोड MOBFESTIVE22K का इस्तेमाल करके iPhone X लेते हैं तो उन्हें 22,000 हजार का कैशबैक मिलेगा। यानि इस फोन को आप मात्र 67,350 रुपये में खरीद सकते हैं।
गौरतलब है कि Paytm ने Festival सेल शुरू किया है 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान लैपटॉप, कैमरा, ब्लूटूथ स्पीकर, स्मार्ट टीवी और दूसरे अप्लायंसेज पर जबरदस्त डिस्काउंट, कैशबैक और प्राइस कट ऑफर मिलेगा। इतना ही नहीं Paytm पर 1 रुपये के फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही हर घंटे गोल्ड कॉइन और दिन के दौरान रेनॉल्ट क्विड जीतने का भी मौका मिलेगा।
पेटीएम कई स्मार्टफोन पर 10,000 रुपये का कैशबैक और नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रहा है। सेल में 5000 से अधिक ब्रांड्स को पेश किया जाएगा। बता दें कि हर दिन दोपहर 2 बेज से 6 बजे तक फ्लैश सेल का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद हर दिन शाम 8 बजे से 12 बजे तक के बीच में कई प्रॉडक्ट्स के दाम में कटौती की जाएगी।
बता दें कि Flipkart पर The Big Billion Days सेल शुरू हो रहा है, जो 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं Amazon पर Great Indian Festival महासेल का आयोजन किया गया है, जो 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा। इस सेल के लिए Flipkart ने HDFC बैंंक से और Amazon ने SBI बैंक के साथ साझेदारी की है। वहीं Flipkart के सेल का विज्ञापन इस बार अमिताभ बच्चन, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे बड़े सेलिब्रिटी कर रहे हैं और लोगों को सेल के दौरान प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए मनाते नजर आ रहे हैं
Published on:
12 Oct 2018 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
