24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paytm के मालिक विजय शेखर शर्मा रचेंगे एक और इतिहास, चाइना की इस बड़ी कंपनी को खरीदने की तैयारी

Paytm अब चीन की कंपनी अलीबाबा का UC ब्राउजर खरीदने जा रहा है...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Oct 12, 2018

Paytm will buy Alibaba owned UCWeb India Biz

Paytm के मालिक विजय शेखर शर्मा रचेंगे एक और इतिहास, चाइना की इस बड़ी कंपनी को खरीदने की तैयारी

लखनऊ. अलीबाबा के मोबाइल कारोबार समूह का हिस्सा यूसी ब्राउजर बिकने वाला है। इसे खरीदने वाला कोई और नहीं बल्कि पेटीएम के मालिक और उत्तर प्रदेश के व्यवसायी विजय शेखर शर्मा ही हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन्में बिजनेसमैन विजय शेखर शर्मा ने पेटीऍम को बाजार में उतारा। साल 2005 में विजय शेखर शर्मा ने One97 Communications की नींव डाली जो पेटीएम की एक बेस कंपनी के नाम से जानी जाती है। विजय शेखर शर्मा की कंपनी Paytm अपने नए-नए तरीकों के दमपर पर लगातार नई ऊंचाईयों को छू रही है। इसी क्रम में Paytm अब चीन की कंपनी अलीबाबा का UC ब्राउजर खरीदने जा रहा है।

बढ़ेगा पेटीएम का दायरा

UC Browser इंटरनेट ऑपरेट करने के काम आता है। साथ ही आपको बता दें कि भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में गूगल क्रोम के बाद UC Browser दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ब्राउजर है। इसी को देखते हुए पेटीएम अब अपने प्लेटफॉर्म को और आगे बढ़ाने के क्रम में जल्द ही UC Browser को खरीदने की तैयारी में लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह सौदा 400 से 500 मिलियन डॉलर में होने जा रहा है।

पेटीएम के लिए फायदेमंद होगा सौदा

जानकारों के अनुमान के मुताबिक यह सौदा पेटीएम के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि यूसी ब्राउजर आने वाले टाइम में पेटीएम को अपने प्रोडक्ट को बाजार में बेचने में काफी मदद करेगा। क्योंकि यूसी ब्राउजर खास तौर पर ग्रामीण बाजारों का गढ़ है। दोनों कंपनियां पिछले काफी समय से इस सौदे को लेकर मंथन कर रही हैं। इसके साथ ही पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा का दावा है कि 2022 तक उनकी कंपनी 500 मिलियन उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ लेगी।

80 फीसदी कर्मचारी भारतीय

यूसी ब्राउजर की एक खास बात और है जो सौदे में पेटीएम को काफी सहूलियत देगी। दरअसल यूसीवेब के 80 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारी भारतीय हैं। इसके साथ ही UC Browser भारतीय कानूनों का पालन करता है और देश के सभी शहरों में स्थानीय डेटा केंद्र भी बनाए हुए है। UC Browser के पूरे भारत में 130 मिलियन से ज्यादा मासिक उपभोक्ता हैं और यह पूरे भारत में मोबाइल ब्राउजर, इंटरनेट सर्च और समाचार जैसी सेवाओं को पेश करता है। जिसका फायदा पेटीएम को सौदे के बाद मिलेगा।