
पेटीएम और कूरियर कंपनी ने तेजतर्रार आईपीएस अफसर को भी ठगा
बरेली। बरेली जोन के एडीजी और प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस अफसरों में गिने जाने वाले प्रेम प्रकाश के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एडीजी का कहना है कि उन्होंने पेटीएम के जरिए करीब आठ हजार रूपये के खिलौने मँगाए थे लेकिन उनका आर्डर उन्हें नहीं मिल सका। पेटीएम और गति कुरियर कम्पनी से कई बार सम्पर्क करने के बाद भी एडीजी को उनका आर्डर प्राप्त नहीं हुआ जिसके बाद एडीजी ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
क्या है मामला
एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि उन्होंने पेटीएम एप के जरिए 26 सितंबर को बच्चों के लिए टॉय के आर्डर किए थे। उन्होंने बताया कि आर्डर किए गए सामान में से tom cat की डिलीवरी उन्हें तय समय पर मिल गई थी लेकिन अन्य सामान की डिलीवरी नहीं मिल पाई। जब उन्होंने इसको लेकर पेटीएम से सम्पर्क किया तो पेटीएम के कर्मचारियों द्वारा गति कुरियर सर्विस द्वारा सामान की डिलीवरी होना बताया गया और सामान की डिलीवरी को ऑनलाइन ट्रैक करने को कहा गया। जब उन्होंने ये कार्रवाई की तो उन्हें सात अक्टूबर को बताया गया कि उनके सामान की डिलीवरी गति कम्पनी के श्याम सिंह द्वारा की जाएगी। जब एडीजी ने इसके लिए श्याम सिंह से सम्पर्क किया तो भी उन्हें सामान की डिलीवरी नहीं मिल पाई।
ये भी पढ़ें
गुमराह करते रहे कर्मचारी
जब एडीजी ने बुधवार को श्याम सिंह से सम्पर्क किया तो उसने अपने वरिष्ठ अफसर कुशल सिसोदिया से बात कराई। उन्होंने बताया की आपका सामान चेन्नई आ गया है शिप पर लोड हो गया है उन्हें शाम तक बताने को कहा गया। इस बीच उनके मोबाइल पेटीएम का सन्देश आया कि जिसमे बताया गया कि उनके कुरियर पार्टनर ने बताया कि आपने डिलीवरी लेने से मना कर दिया है। इस बात को लेकर एडीजी ने कोतवाली में पेटीएम और गति कंपनियों के अफसर श्याम सिंह और कुशल सिसोदिया अदि के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। इस मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गीतेश कपिल ने बताया कि एफआईआर दर्ज की जा रही है।
ये भी पढ़ें
Published on:
10 Oct 2018 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
