11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेटीएम और कूरियर कंपनी ने तेजतर्रार आईपीएस अफसर को भी ठगा

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
ips prem prakash

पेटीएम और कूरियर कंपनी ने तेजतर्रार आईपीएस अफसर को भी ठगा

बरेली। बरेली जोन के एडीजी और प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस अफसरों में गिने जाने वाले प्रेम प्रकाश के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एडीजी का कहना है कि उन्होंने पेटीएम के जरिए करीब आठ हजार रूपये के खिलौने मँगाए थे लेकिन उनका आर्डर उन्हें नहीं मिल सका। पेटीएम और गति कुरियर कम्पनी से कई बार सम्पर्क करने के बाद भी एडीजी को उनका आर्डर प्राप्त नहीं हुआ जिसके बाद एडीजी ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

जंगल में खोल ली तमंचों की फैक्ट्री, अवैध शस्त्र देख पुलिस के भी उड़ गए होश

क्या है मामला

एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि उन्होंने पेटीएम एप के जरिए 26 सितंबर को बच्चों के लिए टॉय के आर्डर किए थे। उन्होंने बताया कि आर्डर किए गए सामान में से tom cat की डिलीवरी उन्हें तय समय पर मिल गई थी लेकिन अन्य सामान की डिलीवरी नहीं मिल पाई। जब उन्होंने इसको लेकर पेटीएम से सम्पर्क किया तो पेटीएम के कर्मचारियों द्वारा गति कुरियर सर्विस द्वारा सामान की डिलीवरी होना बताया गया और सामान की डिलीवरी को ऑनलाइन ट्रैक करने को कहा गया। जब उन्होंने ये कार्रवाई की तो उन्हें सात अक्टूबर को बताया गया कि उनके सामान की डिलीवरी गति कम्पनी के श्याम सिंह द्वारा की जाएगी। जब एडीजी ने इसके लिए श्याम सिंह से सम्पर्क किया तो भी उन्हें सामान की डिलीवरी नहीं मिल पाई।

ये भी पढ़ें

जंगल में खोल ली तमंचों की फैक्ट्री, अवैध शस्त्र देख पुलिस के भी उड़ गए होश

गुमराह करते रहे कर्मचारी

जब एडीजी ने बुधवार को श्याम सिंह से सम्पर्क किया तो उसने अपने वरिष्ठ अफसर कुशल सिसोदिया से बात कराई। उन्होंने बताया की आपका सामान चेन्नई आ गया है शिप पर लोड हो गया है उन्हें शाम तक बताने को कहा गया। इस बीच उनके मोबाइल पेटीएम का सन्देश आया कि जिसमे बताया गया कि उनके कुरियर पार्टनर ने बताया कि आपने डिलीवरी लेने से मना कर दिया है। इस बात को लेकर एडीजी ने कोतवाली में पेटीएम और गति कंपनियों के अफसर श्याम सिंह और कुशल सिसोदिया अदि के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। इस मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गीतेश कपिल ने बताया कि एफआईआर दर्ज की जा रही है।

ये भी पढ़ें

इस आईपीएस अफसर ने ट्रैक्टर ट्रॉली से सत्संगियों को उतारा, वजह जानकर आप भी करेंगे सराहना