18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ 2,974 रुपये में आपका हो जाएगा iPhone X, जानें कैसे

आप 2,974 रुपये की पहली किस्त दे कर इसे अपने घर ला सकते हैं।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली: हर किसी का सपना होता होता है उसके पास एप्पल का iPhone हो। वहीं, अगर बात iPhone X की हो तो इस डिवाइस को हर कोई खरीदना चाहता है। लेकिन, इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप iPhone X को सिर्फ 2,974 रुपये खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Note 9 भारत में लॉन्च, 7,999 रुपये में आज खरीदने का मौका

iPhone X ऑफर

इस आईफोन के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 87,000 रुपये है। आईफोन X पर आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से ऑफर पेश किया जा रहा है। ग्राहक इस बैंक के क्रेडिट का इस्तेमाल कर इस आईफोन को EMI पर खरीद सकते हैं। बैंक ने 3 महीने से लेकर 36 महीने वाला EMI ऑप्शन उपलब्ध कराया हुआ है। 2,974 रुपये में इसे खरीदने के लिए आपको 36 महीने वाला EMI ऑप्शन का चुनाव करना होगा, जिसमें आप 2,974 रुपये की पहली किस्त दे कर इसे अपने घर ला सकते हैं। हालांकि, बाकी की रकम आपको अगले 36 महीने तक चुकानी होगी।

यह भी पढ़ें: Xioami Poco F1 भारत में लॉन्च, 30 घंटे से ज्यादा बात करने पर भी नहीं डिस्चार्ज होगी बैटरी

iPhone X स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

iPhone X में 5.8 इंच का बिना बेजल वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन (1125x2436 पिक्सल) है। इसके दो स्टोरेज वेरिएंट 64 जीबी और 256 जीबी में उपलब्ध हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पहले वाले का अपर्चर f/1.8 है और दूसरे का f/2.4 है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। iPhone X में कोई होम बटन नहीं है। इसमें स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप कर होम पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मुसीबत में लड़कियों के ऐसे काम आएगा ये गैजेट, बिना इंटरनेट के भी करेगा काम