21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

iPhone XR की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें ऑफर

दूसरी बार घटी iPhone XR की कीमत iPhone XR के तीनों ही वेरिएंट की कीमत में हुई कटौती HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिल रहा डिस्काउंट  

2 min read
Google source verification
iphone

iPhone XR की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें ऑफर

नई दिल्ली:Apple ने पिछले साल अपने तीन iphone लॉन्च किए हैं। इनमें iPhone XR , iPhone XS और iPhone XS Max शामिल हैं। अब ख़बर है कि कंपनी के सबसे सस्ते आईफोन XR की कीमत में कटौती कर दी गई है। iPhone XR के शुरुआती वेरिएंट के 76,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब ग्राहक इस आईफोन को घटी हुई कीमत के साथ 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर ग्राहक खरीदारी के दौरान एचडीएफसी ( HDFC ) बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो उन्हें 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

iPhone XR स्पेसिफिकेशंस

इस आईफोन में 6.1 इंच एलसीडी लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। यह आईफोन IP67 रेटिंग के साथ आता है। यह 6 कलर में आता है जो ऐल्युमिनयम फिनिश के साथ मिलेगा। यह आउट ऑफ बॉक्स आईओएस 12 पर काम करता है। इसमें 3 डी टच सपोर्ट नहीं है। इस आईफोन में एप्पल के अपने ए12 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह आईफोन तीन इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं। इनमें 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी शामिल है।

यह भी पढ़ें:भारत में 9 अप्रैल को लॉन्च होंगे Huawei P30 Pro और P30 Lite स्मार्टफोन, जानें कीमत

iPhone XR कैमरा और कीमत

फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो 12 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.8 है। रियर सेंसर क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स पोर्ट्रेट मोड में बेहतर फोटोज क्लिक कर सकते हैं। इस आईफोन के बैटरी को लेकर एप्पल ने अपने लॉन्च इवेंट में कहा है कि iPhone 8 Plus की बैटरी ज्यादा पॉवर फुल है इसकी बैटरी। इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 64,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसे सबसे महंगे वेरिएंट 256 जीबी को ग्राहक 74,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

इन बॉक्स के जरिए जानें iPhone XR की घटी हुई कीमत:





























iPhone XR मॉडललॉन्च कीमतनई कीमतHDFC कार्ड पर कीमत
iPhone XR 64GB कीमत76,900 रुपये59,900 रुपये53,900 रुपये
iPhone XR 128GB कीमत81,900 रुपये64,900 रुपये58,400 रुपये
iPhone XR 256GB कीमत91,900 रुपये74,900 रुपये67,400 रुपये