20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

iQoo 9 Pro पावरफुल प्रोसेसर के साथ जल्द भारत में होगा लॉन्च, यहां जानिए संभाववित कीमत

iQoo 9 Pro भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च हो सकता है। ये संकेत गीकबेंच की लिस्टिंग से मिला है। लिस्टिंग से जानकारी मिली है कि ये डिवाइस क्वालकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें यूजर्स को कर्व्ड स्क्रीन के साथ दमदार बैटरी और कैमरा मिल सकता है।

2 min read
Google source verification
iqoo_9.jpg

iQoo 9

नई दिल्ली। आईकू 9 प्रो (iQoo 9 Pro) के भारतीय वेरिएंट को कथित तौर पर सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है, जिससे संकेत मिल रहा है कि फोन जल्द ही देश में लॉन्च हो सकता है। लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस होगा। हालांकि, भारत में लॉन्च होने वाले फोन्स चीनी वेरिएंट से अलग होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवो के सब-ब्रांड ने कुछ समय पहले वैनिला आईकू 9 (iQoo 9) और आईकू 9 प्रो (iQoo 9 Pro) स्मार्टफोन को चीन में पेश किया था।


माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo I2020 मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जिसे आईकू 9 प्रो का इंडियन वेरिएंट माना जा रहा है। लिस्टिंग से जानकारी मिली है कि अगामी हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम के साथ आएगा। इसमें एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन को सिंगल कोर में 1,240 अंक और मल्टी-कोर में 3,590 अंक मिले हैं।

ये भी पढ़ें : Airtel और Vi के होश उड़ाने आए Jio के दो सस्ते रिचार्ज प्लान, रोज 1.5GB हाई स्पीड डेटा के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

iQoo 9 और iQoo 9 Pro की भारत में कीमत (संभावित) :-
आईकू 9 और आईकू 9 प्रो स्मार्टफोन की भारत में कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन कयास लगाएं जा रहे हैं कि इन दोनों अगामी स्मार्टफोन्स की भारत में कीमत 40,000 से 50,000 रुपये के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़ें : 10,000 रुपये से कम कीमत वाले जबरदस्त स्मार्टफोन्स, 5000mAh की बैटरी से हैं लैस, यहां है पूरी लिस्ट

iQoo 9 और iQoo 9 Pro की स्पेसिफिकेशन्स :-
iQoo 9 स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट, 12 जीबी रैम और 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4700 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

अब इसके टॉप मॉडल यानी आईकू 9 प्रो स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें भी 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200x1,440 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 4700 एमएएच की बैटरी मिलेगी।