जयपुरPublished: Sep 27, 2023 04:51:51 pm
जमील खान
iTel 5G P55 Smartphone Launched : आईटेल मोबाइल इंडिया के बाजार में हाई-क्वालिटी स्मार्टफोन 10,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध है। इस सेगमेंट के तहत आईटेल ने भारत का सबसे किफायती और पावरफुल 5जी स्मार्टफोन "पी55 पावर 5जी" लॉन्च कर एक और बड़ा कदम उठाया है, जिससे यह कंज्यूमर्स के लिए एक सुलभ तकनीक बन गई है।
iTel 5G P55 Smartphone Launched : आईटेल मोबाइल इंडिया के बाजार में हाई-क्वालिटी स्मार्टफोन 10,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध है। इस सेगमेंट के तहत आईटेल ने भारत का सबसे किफायती और पावरफुल 5जी स्मार्टफोन "पी55 पावर 5जी" लॉन्च कर एक और बड़ा कदम उठाया है, जिससे यह कंज्यूमर्स के लिए एक सुलभ तकनीक बन गई है। आईटेल पी55 पावर 5जी अत्यधिक एस्पिरेशनल मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट से लैस है, जो अनइंटेररप्टेड और आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है।