जयपुरPublished: Sep 26, 2023 07:48:18 pm
जमील खान
म्यूजिक स्ट्रीमिंग जायंट स्पॉटिफाई ने मंगलवार को ग्लोबल लेवल पर एक नया सोशल फीचर "जैम" लॉन्च किया। इस फीचर के तहत ग्रुप के मेंबर्स एक ही समय पर एक साथ सॉन्ग सुन सकेंगे। स्पॉटिफाई ने कहा, जैम प्रीमियम के साथ सब्सक्राइबर्स शेयर्ड क्यू के जरिए दूसरों को इनवाइट करने में सक्षम होंगे और सुनने वाले सभी लोग म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे।
Spotify New Feature JAM : म्यूजिक स्ट्रीमिंग जायंट स्पॉटिफाई ने मंगलवार को ग्लोबल लेवल पर एक नया सोशल फीचर "जैम" लॉन्च किया। इस फीचर के तहत ग्रुप के मेंबर्स एक ही समय पर एक साथ सॉन्ग सुन सकेंगे। स्पॉटिफाई ने कहा, जैम प्रीमियम के साथ सब्सक्राइबर्स शेयर्ड क्यू के जरिए दूसरों को इनवाइट करने में सक्षम होंगे और सुनने वाले सभी लोग म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे। प्रीमियम लिस्नर्स 'जैम' फीचर का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं और स्पॉटिफाई पर कोई भी इसमें शामिल हो सकता है।