
नॉच डिस्प्ले के साथ iVoomi Z1 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें ऑफर्स
नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी iVoomi ने अपना पहला नॉच डिस्प्ले वाला फोन iVoomi Z1 लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को एक्सक्लूसिवली तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 6,999 रुपये में पेश किया है। लेकिन 11 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक ग्राहक इस हैंडसेट को सिर्फ 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा भी इस स्मार्टफोन पर कई और ऑफर पेश किए जा रहे हैं। ग्राहक इस फोन को क्लासिक ब्लैक, ओसियन ब्लू और प्लेटिनम गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
जानें ऑफर्स
फ्लिपकार्ट पर होने वाले सेल के दौरान iVoomi Z1 पर 500 रुपये की छूट का फायदा तो मिलेगा। इसके अलावा अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 10% का इंस्टैंट कैशबैक भी दिया जाएगा। साथ ही जियो अपने यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दे रही है। हालांकि, इस कैशबैक को लेने के लिए ग्राहक को 198 या 299 रुपये का प्रीपेड पैक रिचार्ज करवाना होगा।
iVoomi Z1 स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 5.67 इंच का एचडी प्लस फुलव्यू नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1498 x 720 पिक्सल) है। इसके साथ ही यह हैंडसेट गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर मीडियाटेक मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो के साथ ही कंपनी के SmartMe OS 3.0 पर काम करता है।
iVoomi Z1 कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5एमएम ऑडियो जैक, ड्यूल सिम और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है।
यह भी पढ़ें:Vivo V11 हुआ पहले से सस्ता, जानें नई कीमत
Published on:
09 Oct 2018 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
