11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jio Vs Airtel Vs Vodafone: 10 रुपये से कम में हर दिन 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग

Jio Vs Airtel Vs Vodafone Plan: हर दिन यूजर्स को मिलेगा 3GB Data 10 रुपये से कम कीमत में में हर दिन 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग मजा

2 min read
Google source verification
Jio, Airtel, Vodafone 10 Rupee Plan 3GB Data, Free Calling Plans

Jio, Airtel, Vodafone 10 Rupee Plan 3GB Data, Free Calling Plans

नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते लोग डेटा का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में लोग चाहते हैं कि कम कीमत वाला प्लान रीचार्ज करवाएं ताकि ज्यादा डेटा का लाभ मिल सके। चलिए आज आपको इसी परेशानी से निकलाने के लिए कुछ ऐसे प्लान की जानकारी देतें हैं जिसमें 10 रुपये से कम कीमत में हर दिन 3 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। इसमें रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लान ( Jio Vs Airtel Vs Vodafone Plan ) शामिल हैं।

Vodafone 8.12 रुपये में हर दिन 4GB डेटा और फ्री कॉलिंग

Vodafone-Idea के इस खास प्लान में यूजर्स को हर दिन 7.12 रुपये 3GB डेटा का लाभ मिलता है। इस प्लान की कीमत 499 रुपये है और इसकी वैधता 56 दिनों की है। डबल डेटा ऑफर के तहत इसमें हर दिन 4GB डेटा का फायदा मिलेहा। इसके अलावा प्लान में फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 मैसेज की सुविधा मिलेगी। साथ ही वोडाफोन प्ले का सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये कीमत वाला ZEE5 का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा।

Airtel 9.96 रुपये में हर दिन 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग

एयरटेल के इस प्लान में हर दिन 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके लिए यूजर्स को हर दिन 9.96 रुपये चुकाने होंगे। अगर प्लान की कीमत की बात करें तो इसे 558 रुपये में पेश किया गया है और इसकी वैधता भी 56 दिनों की है। इसमें प्रतिदिन 100 मैसेज भी दिया जाएगा। साथ ही Airtel Xstream Premium सब्सक्रिप्शन और हेलोट्यून भी फ्री में मिलेगा।

AC Offer 2020: AC के साथ घर लाएं स्मार्ट TV Free

Jio 12.4 रुपये में देगा हर दिन 3GB डेटा

Airtel-Vodafone के मुकाबले रिलायंस जियो थोड़ा महंगा है। जियो अपने यूजर्स को हर दिन 3GB डेटा 12.4 रुपये के हिसाब से देता है। इस प्लान की कीमत 349 रुपये है और इसकी वैधता 28 दिनों की है। यानी एक महीने के लिए कुल 84GB डेटा मिलता है। इसके अलावा जियो -टू-जियो फ्री कॉलिंग, किसी दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए 1,000 नॉन जियो मिनट मिलते हैं। हर दिन 100 SMS के साथ जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।