
Jio Annual Plans 2020: Get Unlimited Calling, 730 GB Data, Benefits in Jio Plan
नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच एक बार फिर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए दो नए प्लान ( Jio Annual Plans 2020 ) लॉन्च किए हैं, जो एक साल की वैधता के साथ 730जीबी डेटा ( Jio Data Plan 2020 ) का लाभ देता है। इसके अलावा इन दोनों प्लान कॉलिंग ( Jio Unlimited Calling Plan) और मैसेज समेत कई बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
JIO Rs. 2,399 Data Plan
सबसे पहले बात करते हैं 2399 वाले प्लान जियो प्लान की। इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलेगा। यानी पूरी वैधता के दौरान आपको 730GB Data का फायदा होगा। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को Jio नेटवर्क के साथ अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही यूजर्स को My Jio, JioCinema, JioTV समेत अन्य ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा।
JIO Rs. 2,121 Data Plan
जियो के 2,121 रुपये वाले लॉन्ग टाइम प्लान को इस साल जनवरी 2020 में पेश किया गया था, जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है यानी कुल 504GB डेटा का फायदा होता था।इसके अलवा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए यूजर्स को 12,000 मिनट्स मिलते थे। साथ ही हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री मिलता है। अन्य बेनिफिट्स के तहत इसमें यूजर्स को My Jio ऐप में उपलब्ध JioCinema, JioTV समेत अन्य ऐप्स का ऐक्सेस भी मुफ्त में मिलता है।
Published on:
09 May 2020 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
