
Jio का दिवाली धमाका: रिचार्ज कराने पर मिलेगा 100% कैशबैक
नई दिल्ली : दिवाली करीब आ रही है और सभी टेलीकॉम कंपनियों ने ऑफर देना शुरू कर दिया है। ऐसे में भला जियो अपने ग्राहकों को कैसे निराश कर सकता है और मौका देखते ही 100 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर पेश कर दिया है। जी हां अब जियो के रिचार्ज पर आपको 100 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए Reliance Jio ग्राहकों को 399 रुपये का रीचार्ज करना जरूरी है, जिसपर कंपनी ने 100 फीसदी का कैशबैक ऑफर पेश किया है। जियो ने अपने इस ऑफर के 'दीवाली धन धना धन ऑफर' का नाम दिया है। हालांकि इस ऑफर का लाभ यूजर्स 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच ही उठा सकते हैं। यानि यूजर्स को इस बीच ही 399 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।
बता दें कि यह कैशबैक आपको वाउचर के रुप में मिलेगा, जिसे आगे रिचार्ज करवाने के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। 399 रुपये का रिचार्ज करवाने पर आप 50-50 रुपये के 8 वाउचर दिए जाएंगे, जिसका इस्तेमाल आने वाले समय में 309 रुपये या उससे ज्यादा के रिचार्ज या 91 रुपये या उससे ज्यादा के रिचार्ज कराने में कर सकते हैं। हालांकि एक बार में सिर्फ एच ही वाउचर का यूज कर सकते हैं। ध्यान दें कि इन वाउचर का इस्तेमाल 15 नवंबर के बाद ही कर सकते हैं।
इन ऑफर को My Jio App, Jio वेबसाइट, Jio स्टोर्स और रिलायंस डिजिटल स्टोर से ले सकते हैं। गौरतलब है कि इस दिनो टेलीकॉम कंपनियों में ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित के लिए डाटा वार शुरू कर दिया है। ऐसे में दिवाली पर भला कंपनियां कैसे पीछे रह सकते हैं।
Published on:
11 Oct 2018 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
