
डेयरी मिल्क चॉकलेट के साथ Jio दे रहा 1GB 4G डेटा फ्री
नई दिल्ली:Reliance Jio अपनी दूसरी सालगिरह के मौके पर अपने ग्राहकों को 1 जीबी 4जी डेटा फ्री में दे रहा है। हालांकि यूजर्स को इस फ्री डेटा का लाभ लेने के लिए कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट खरीदना होगा। जी हां इस डेटा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को 5 रुपये का डेयरी मिल्क चॉकलेट खरीदना होगा।
यूजर्स इस डेटा ऑफर का लाभ 40 रुपये वाले कैडबरी डेयरी मिल्क क्रैकल, रोस्ट आलमंड, 40 और 80 रुपये वाले कैडबरी डेयरी मिल्क फ्रुट्स ऐंड नट्स और 35 रुपये वाले डेयरी मिल्क लिकबेल्स के साथ भी उठा सकते हैं। बता दें कि Reliance Jio यूजर दूसरे जियो सब्सक्राइबर को भी यह फ्री डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि इस फ्री डेटा का लाभ यूजर्स इस महीने के आखिरी तक ही उठा पाएंगे। इसके लिए फोन में MyJio ऐप का होना जरूरी है।
ऐसे पाएं फ्री डेटा
MyJio ऐप के होमस्क्रीन पर फ्री डेटा ऑफर का बैनर लगा हुआ है, जिसपर आपको क्लिक करना है और इसके बाद पेज ओपेन होने पर आपको Participate Now बटन पर क्लिक करना है। इस दौरान आपको डेयरी मिल्क के खाली रैपर का बारकोड स्कैन कराना होगा, जिसके बाद आपके myjio अकाउंट में ये एक जीबी डेटा 7 से 8 दिनों के भीतर ऐड हो जाएगा, जिसका लाभ आप कभी भी उठा सकते हैं।
बता दें कि इस ऑफर का लाभ एक अकाउंट से सिर्फ एक ही बार लिया जा सकता है। वहीं इस डेटा को Pratham Foundation को भी ट्रांसफर कर सकते हैं ये Foundation करीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करता है।गौरतलब है कि जियो के डेटा प्लान को टक्कर देने के लिए Airtel और Vodafone जैसे टेलीकॉम कंपनियां नए-नए पैक पेश कर रही हैं।
Published on:
07 Sept 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
