
आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी Jio phone 2 की फ्लैश सेल, जानें प्लान
नई दिल्ली:Reliance Jio का क्वार्टी कीपैड वाला फीचर फोन Jio Phone 2 को आज एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे पहले इस फोन को कई बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है। लेकिन आज एक बार फिर से इसे खरीने का मौका मिलेगा। आज की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इस फोन को 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं। मालूम हो हर बार की तरह पेटीएम (Paytm) की ओर से 300 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा था जिसे इस बार की सेल में भी जगह नहीं दी गई है।
jio phone 2 फीचर्स
jio phone 2 में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम दी गयी है और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और o.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, Wifi, GPS, FM, NFC, VoLTE और VoWiFi व लाउड मोनो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आ रहा है।
Jio Phone प्लान
जियो फोन का शुरुआती प्लान 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये का है। इन सभी प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। 49 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को हर दिन 50SMS के साथ 1GB डेटा मिलेगा। वहीं, 99 रुपये के प्लान में 300SMS के साथ 14GB डेटा मिलेगा। जबकि 153 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर को अनलिमिटेड SMS के साथ 42GB डेटा मिलेगा। इन प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी। इस प्लान का लाभ सभी जियो फोन यूजर्स उठा सकते हैं। इससे पहले भी कई बार इस फोन का फ्लैश सेल आयोजित किया गया है, जहां चंद मिनटों में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया।
Published on:
07 Feb 2019 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
