scriptJioPhone 3 अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्च, जानें फीचर्स | JioPhone 3 may be launch on 12 august with this features | Patrika News

JioPhone 3 अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्च, जानें फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Aug 06, 2019 05:30:09 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

JioPhone और JioPhone 2 से काफी एडवांस होगा JioPhone 3
JioPhone 3 को कंपनी 12 अगस्त को लॉन्च कर सकती है
JioPhone 3 टचस्क्रीन और बेहतर कैमरे से होगा लैस

jio

नई दिल्ली: 12 अगस्त यानी सोमवार को रिलायंस जियो का ऐनुअल जनरल मीटिंग होने जा रहा है। इस दौरान कंपनी कई नई सर्विस के अलावा नए डिवाइस की घोषणा कर सकती है। रिपोर्ट की माने तो इस दौरान कंपनी JioPhone 3 को लॉन्च कर सकती है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन JioPhone और JioPhone 2 से काफी एडवांस होगा।

यह भी पढ़ें

Flipkart जल्द ला रहा अपना वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस, यूजर्स मुफ्त में उठा सकेंगे कंटेंट का लुत्फ

JioPhone 3 स्पेसिफिकेशंस

JioPhone 3 को लेकर कंपनी की तरफ से अभी को ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार JioPhone 3 टचस्क्रीन स्मार्टफोन हो सकता है। कंपनी के पहले फोन्स के मुकाबले यह 2 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। जरूरत पड़ने पर यूजर्स फोन के मौजूदा स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकेंगे। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है।

JioPhone 3 कैमरा

फोटोग्राफी की बात करें तो स्मार्ट बजट रेंज फीचर फोन होने की वजह से इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। JioPhone 3 कंपनी का 4G फीचर फोन हो सकता है। यह फोन एंड्रॉयड गो पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें

Flipkart National Shopping Days Sale: शानदार ऑफर्स के साथ 3,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे स्मार्टफोन्स

Jio GigaFiber

इस इवेंट के दौरान कंपनी अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस Jio GigaFiber को भी कॉमर्शियल तौर पर लॉन्च कर सकती है। jio GigaFiber की ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर पिछले साल से ही कई ख़बरें सामने आ रही हैं। जियो ( Jio ) के इस नए सर्विस को लेकर लोगों का मानना है कि यह पहले से मौजूद ब्रॉडबैंड सर्विस से भी सस्ते में प्लान मुहैया कराएगा। इसकी सबसे बड़ी वजह जियो है जिसके टेलीकॉम सेक्टर में आने के बाद डाटा और कॉलिंग की कीमतें कम हो गई हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो