
N6060 Plus में 2.8 इंच डिस्प्ले दिया गया है और फोन को भारतीय बाजार में 1699 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा।

N6060 Plus के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें mp3-mp4 म्यूजिक प्लेयर, 3.5mm ऑडियो जैक, ऑटो कॉल रिकॉडिंग, वायरलेस FM और टॉर्च दिया गया है।

इस फीचर फोन में पावर के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गयी है। इसकी खासियत है कि इस फोन का यूज पावर बैंक की तरह भी कर सकते हैं।

इस फीचर फोन को ग्राहक ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं और फोन में दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।