
Jivi मोबाइल्स भारतीय मार्केट में अपने अनोखे 4जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी अपने इस हैंडसेट को 'टच एंड टाइप' के साथ 4G स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ लेकर आई है। इसको Jivi Revolution TNT3 मॉडल नेम से लाया गया है। यह पहला ऐसा 4जी स्मार्टफोन है जो टच एंड टाइप खूबी के साथ आया है। यानी इसमें टच डिस्पले के साथ ही की—पैड भी दिया गया है जिसमें बटन का उपयोग कर सकते हैं। कंपनी इसकी कीमत बेहद प्रतिस्पर्धात्मक यानी 3999 रुपए रखी है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन की दुनिया बदलने में सक्षम होगा।
मॉडर्न और स्टाइलिश स्मार्टफोन
कंपनी का जीवी रेवोल्यूशन टीएनटी3 स्मार्टफोन के बारे में दिए गए अपने एक बयान में कहा है कि यह स्मार्टफोन काफी मॉडर्न होने के साथ स्टाइलिश भी है। अभी भारत की लगभग 60 फीसदी आबादी फीचर फोन का यूज करती है और यह आबादी इसलिए स्मार्टफोन नहीं लेती क्यांकि उनके लिए इस यूज करना कठिन है। ऐसे में जीवी मोबाइल्स ऐसे ग्राहकों को फीचर फोन के साथ ही स्मार्टफोन में अपग्रेड करना चाहती है और इन दोनों सुविधाओं के साथ यह यूनीक हैंडसेट लॉन्च किया है।
22 क्षेत्रीय भाषाओं में काम करता है
जीवी रेवोल्यूशन टीएनटी3' ड्यूल एक्सपोजर से लैस है और 22 क्षेत्रीय भाषाओं में काम करता है। इसमें टच स्क्रीन 4 इंच की है। इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर भी है। इसमें बैटरी 2300 एमएएच की है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है। ब्रैंड के सोसिंर्ग पार्टनर कॉनप्लेक्स इंटरनैशनल लिमिटेड (हॉन्गकॉन्ग) के प्रबंध निदेशक सी.पी. बथेजा ने कहा है कि इस हैंडसेट की कीमत किसी की जेब पर भारी नहीं होगी तथा इसका बखूबी यूज किया जा सकेगा। इसमं टच स्क्रीन का अनुभव लेने के इच्छुक खास कर बड़े-बुजुर्गों के लिए यह अद्भुत स्मार्टफोन एक शानदार आॅप्शन। इसके साथ ही उन्हें फीचर फोन के की-पैड का भी आनंद मिलेगा। इसलिए रेवोल्यूशन टीएनटी3 ऐसे ग्राहकों के लिए फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड होने का एक बेजोड़ अवसर है।
ऐसा पहला और एकमात्र 4जी स्मार्टफोन
जीवी मोबाइल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज आनंद ने कहा है कि जीवी में हमारा ध्यान सबसे कम कीमत पर सबसे आधुनिक तकनीक वाला फोन देने पर है। इस सपने को हमारी रिसर्च टीम ने अपने अथक प्रयास से सच कर दिया है। यह अनोखा प्रोडक्ट है जिसको देश में पहली बार उतारा गया है। इसकी कीमत भी महज 3999 रुपये है जो लुभावनी है।
Published on:
18 Dec 2017 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
