
कभी यहां पर ना रखें अपना स्मार्टफोन नहीं तो लग जाएगी लंबी चपत
नई दिल्ली: कई बार आप जल्दबाज़ी के चक्कर में अपने स्मार्टफोन को कहीं पर भी रख लेते हैं लेकिन ऐसे में आप बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं, दरअसल कुछ जगहों पर स्मार्टफोन रखना ठीक नहीं होता है और अगर आप यहां पर फोन रखते हैं तो आपको अच्छी-खासी चपत लग सकती है।
यहां पर कभी भी ना रखें स्मार्टफोन
कई बार लोग जब सफर करते हैं तो जल्दबाज़ी के चक्कर में अपने स्मार्टफोन को बिना ऑफ किए हुए ही बैग में रख लेते हैं ऐसे में उनको पता नहीं होता है कि ये गलती उन्हें भारी पड़ सकती है। दरअसल स्मार्टफोन को ऑन करके बैग में रखना बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि इससे स्मार्टफोन गर्म होकर फ़ट सकता है और उसकी बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है।
इसके अलावा कुछ लोग जो जींस पहनते हैं वो कई बार अपनी पॉकेट में अपने स्मार्टफोन को रखकर भूल जाते हैं और लंबे समय तक स्मार्टफोन इसी पॉकेट में पड़ा रहता है, ऐसे में स्मार्टफोन की बैटरी फटने का ख़तरा बना रहता है। हम आपको यही सलाह देंगे कि आप कभी भी भूलकर ऐसी जगहों पर अपने स्मार्टफोन को ना रखें, ऐसा करने से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं और आपका अच्छा-ख़ासा खर्च भी हो सकता है।
Published on:
19 Dec 2018 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
