
Lava Iris X1 Atom S
नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी लावा ने सस्ती कीमत वाला नया हेंडसेट
लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे लावा आइरिस एक्स1 ऎटम एस नाम से पेश किया है। इस फोन
की कीमत 4149 रूपए रखी है। इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत के बावजूद इसमें दिए गए
शानदार फीचर्स है।
यह भी देखें- इस नए स्मार्टफोन में 10GBPS की स्पीड से ट्रांसफर होगा डेटा
ज्यादा मेमोरी और शानदार कैमरा
लावा के इस नए हेंडसेट में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है, जबकि एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। कंपनी ने इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है।
यह भी देखें- सामने आया एंड्रॉयड ओएस वाला ब्लैकबेरी स्मार्टफोन, ये हैं खास फीचर
शानदार कनेक्टिविटी
Lava Iris X1 Atom S स्मार्टफोन में 4 इंच की डब्लूवीजीए डिस्पले स्क्रीन लगी है। यह हेंडसेट 2जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ तथा जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस से लैस है। दो सिम वाले इस फोन में 1400 एमएएच की बैटरी लगी है।
Published on:
24 Jun 2015 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
