
3,499 रुपये की कीमत में Lava Z40 स्मार्टफोन लॉन्च, 64GB स्टोरेज और 2 दिन चलेगी बैटरी
नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Lava ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Lava Z40 को लॉन्च कर दिया। इस फोन की खासियत है कि कंपनी ने सस्ते कीमत के साथ बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। फोन में दमदार पावर बैटरी दिया गया है जो डेढ़ दिन का पावर बैकअप देगा। इतना ही नहीं फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो गो एडीशन पर काम करता है।
Lava Z40 के स्पेसिफिकेश की बात करें तो इसमें 4.0 इंच डिस्प्ले दिया गया है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा फोन में 1GB रैम दिया गया है और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इतनी ही नहीं जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 64GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। पावर के लिए फोन में 2250mAh की बैटरी दी गयी है और कंपनी ने दावा किया है कि डेढ़ दिन का पावर बैकअप मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में बेहतर साउंड आउटपुट के लिए K7 एक्सटर्नल ऑडियो पीए स्पीकर दिया गया है। Lava Z40 ग्राहकों को ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन ड्यूल सिम सपोट करता है। भारतीय मार्केट में इस हैंडसेट की कीमत 3,499 रुपये रखी गयीहै।गौरतलब है कि भारतीय बार में जियो स्मार्टफोन आने से पहले लावा ने सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ऐसे में आने वाले समय में जियो को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
Published on:
06 Mar 2019 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
