30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल का 4 रीयर कैमरों वाला खास स्मार्टफोन Phab 2 Pro लॉन्च

गूगल ने मोबाइल फोन को अपने प्रोजेक्ट टैंगो के तहत लेनोवो के साथ मिलकर बनाया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 13, 2016

Lenovo Phab 2 Pro

Lenovo Phab 2 Pro

नई दिल्ली। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफोन Phab 2 Pro लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे गूगल के साथ मिलकर उसके प्रोजेक्ट टैंगो के तहत बनाया है। यह इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का पहला स्मार्टफोन पेश किया है। इसकी सबसे खास बात इसमें दिए गए 4 रीयर कैमरे हैं। इस फोन की कीमत 499 डॉलर लगभग 33500 रूपए रखी गई और इसकी बिक्री सितंबर से शुरू होगी।

4 रीयर कैमरो से लैस
Lenovo Phab 2 Pro स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें 4 रीयर कैमरे लगाए गए हैं जिनमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसमें और खास कैमरा इमेजर और एमिटर के साथ आरजीबी डेप्थ सेंसिंग इंफ्रारेड जैसे दिए गए फीचर हैं। गूगल के साथ मिलकर डेवलप किए गए इस फोन में ऑग्मेंटेड रियरलिटी और वर्चुअल रियलिटी को जीपीएस के तौर पर यूज किया गया है।


कैमरा सेंसर हैं खास
इस स्मार्टफोन में ऐसे कैमरा सेंसर लगाए गए हैं जो ऑब्जेक्ट के मूवमेंट को ट्रैक करके उसकी दूरी बताते हैं। साथ ही इसके कैमरे से यह भी पता लगाया जा सकेगा कि ऑब्जेक्ट की डेप्थ कितनी है। यानी इसके कैमरे के जरिए वर्चुअल इमेज बना सकते हैं। उदाहरण के तौर पर इसमें एक खास एप दिया गया है, इसके तहत आप आप कैमरा ओपन करके कहीं भी डायनासोर का एनिमेशन ला सकते हैं। इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं।

बड़ी डिस्पले स्क्रीन और मेमोरी
लेनोवो फेब 2 प्रो स्मार्टफोन में 6.4 इंच की क्वॉड एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 652 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम दिया गया है। इसमें इंटरनल मेमोरी 64 जीबी की है तथा बैटरी 4050 एमएएच की है जो 15 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देती है।