इस स्मार्टफोन में ऐसे कैमरा सेंसर लगाए गए हैं जो ऑब्जेक्ट के मूवमेंट को ट्रैक करके उसकी दूरी बताते हैं। साथ ही इसके कैमरे से यह भी पता लगाया जा सकेगा कि ऑब्जेक्ट की डेप्थ कितनी है। यानी इसके कैमरे के जरिए वर्चुअल इमेज बना सकते हैं। उदाहरण के तौर पर इसमें एक खास एप दिया गया है, इसके तहत आप आप कैमरा ओपन करके कहीं भी डायनासोर का एनिमेशन ला सकते हैं। इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं।