scriptLG Q9 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स | LG Q9 launched in korea, price and specifications | Patrika News

LG Q9 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jan 08, 2019 05:33:48 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

यह स्मार्टफोन पिछले साल पेश किए गए LG G7 Fit का ही वर्जन है। इसकी कीमत 499,400 कोरियाई वॉन लगभग (31,100 रुपये) है।

korea

LG Q9 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG ने अपना नया स्मार्टफोन LG Q9 लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस हैंडसेट को कंपनी ने कोरिया में ही पेश किया है। वहीं अन्य देशों में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। यह स्मार्टफोन पिछले साल पेश किए गए LG G7 Fit का ही वर्जन है। इसकी कीमत 499,400 कोरियाई वॉन लगभग (31,100 रुपये) है।
यह भी पढ़ें

मात्र 6,499 रुपये में लॉन्च हुआ डुअल कैमरा और फेस अनलॉक फीचर वाला ये जबरदस्त स्मार्टफोन

यह भी पढ़ें

Flipkart ग्रैंड गेजेट्स डे सेल शुरू, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 80% तक की छूट

LG Q9 स्पेसिफिकेशंस

LG के इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का क्वाडएचडी प्लस फुलविज़न डिस्प्ले दिया गया है जो (3120×1440) पिक्सल रेज्यूलेशन के साथ आता है। इसके अलावा स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और पिक्सल डेनसिटी 564 पिक्सल प्रति इंच है। वहीं, डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

हफ्ते भर में 40,000 रुपये आपके अकाउंट में भेज देंगी ये वेबसाइट्स, जमकर होगी कमाई

यह भी पढ़ें

Jio महज 501 में लाया ‘कुम्भ Jio Phone’, 6 महीने तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग

LG Q9 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी फीचर के लिए फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो