
11,500 रुपए सस्ता हुआ LG V30 plus, जानिए नई कीमत
नई दिल्ली: LG स्मार्टफोन के दीवानों के लिए बड़ी खबर है, क्योंकि कंपनी ने V30 plus की कीमत में बड़ा बदलाव किया है। जी हां इस फोन के कीमत में 3000 रुपये की कटौती की गयी है यानी इस हैंडसेट को ग्राहक 41,990 रुपए में अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 44,990 रुपए थी। LG V30 Plus को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था।
ऑफर की बात करें तो कंपनी की तरफ से पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 8500 रुपए का लाभ मिलेगा और अगर ईएमआई पर यह फोन लेना चाहते हैं तो हर महीने आपको सिर्फ 1,996 रुपए ही खर्च करने पड़ेंगे। इतना ही नहीं ईएमआई के ट्रंजेक्शन पर भी कंपनी की तरफ से 10 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है।
स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल क्यूएचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ट की मदद से फोन के स्टोरेज को बढ़ सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 16MP और 13MP का डुअल कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के किए 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, 3G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC and USB Type जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। पावर के लिए 3300mAh की बैटरी दी गई है। बता दें कि फोन वायरलेस चार्जर को भी सपोर्ट करता है।
गौरतलब है कि इन दिनों अलग-अलग कंपनियां कम कीमत में अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, जिसमें बेहतरीन फीचर के साथ डीएसएलआर जैसे दमदार कैमरे भी दिए जा रहा हैं। ऐसे में एलजी द्वारा उठाया गया यह कदम बाजार में अन्य फोनों को टक्कर देने वाला है।
Published on:
30 Jul 2018 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
