13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 अक्टूबर को 8GB रैम और 5 कैमरे के साथ LG V40 ThinQ होने जा रहा लॉन्च, जानिए कीमत

LG अपने नए स्मार्टफोन LG V40 ThinQ को 3 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है। इस हैंडसेट को न्यूयॉर्क में पेश किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
lg v40

3 अक्टूबर को 8GB रैम और 5 कैमरे के साथ LG V40 ThinQ होने जा रहा लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली: LG अपने नए स्मार्टफोन lg v40 thinq को 3 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है। इस हैंडसेट को न्यूयॉर्क में पेश किया जाएगा। इससे पहले फोन से जुड़े कुछ फीचर्स लीक हुए हैं, जिससे जानकारी मिली है कि फोन के बैक में तीन कैमरे दिए जाएंगे, जबकि फ्रंट में दो कैमरे मौजूद रहेंगे। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का डिस्पेल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Idea ने बेहद ही कम कीमत में नया प्लान किया पेश, यूजर्स को मिलेगा 33GB डाटा

स्मार्टफोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। रियर में मौजूद पहला कैमरा 20 मेगापिक्सल है, जिसमें प्राइमरी सेंसर दिया गया है। दूसरा 16 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसमें वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है। वहीं तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इसमें टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। वहीं 3D फेस रिकग्निशन के लिए फ्रंट में दो सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- 25 अक्टूबर से इंडिया मोबाइल कांग्रेस हो रहा शुरू, 5G का होगा डेमो

QLG V40 ThinQ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया जाएगा। इतना ही नहीं माना जा रहा है कि फोन को 8GB रैम में उतारा जाएगा और इसमें 256 GB स्टोरेज दिया गया है। यह फोन एंड्रॉएड 9.0 पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। रिपोर्ट के मुताबिक LG V40 ThinQ को कारमाइन रेड, मोरोकोन ब्लू और प्लेटिनम ग्रे कलर में लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- World Heart Day 2018: आपके दिल का ख्याल रखेंगे ये गैजेट्स

इससे पहले LG Q7 को लॉन्च किया गया था। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुलविज पैनल दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 आरियो पर काम करता है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर का यूज किया गया है। फोन को 3 जीबी रैम में उतारा गया है और इसमें 32 जीबी स्टोरेज दी गयी है। स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते है।