23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में Jio, Airtel और Vodafone के ये प्लान कराएं रीचार्ज, हर दिन मिलेगा 1.5GB डेटा

लॉकडाउन में Jio, Airtel और Vodafone के ये प्लान कराएं रीचार्ज 199 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेंगे ये प्लान यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा का मिलेगा फायदा

2 min read
Google source verification
Lockdown: Recharge Jio, Airtel, Vodafone for Daily 1.5GB Data

Daily 1.5 GB Data Plan

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के डर से हर कोई हर से काम कर रहा है जिससे की इस खतरनाक बीमारी से बचे रहे। इस बीच घर से काम करने वालों को डेटा की भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। चलिए आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए कुछ ऐसे प्लान्स की जानकारी देंगे जिसकी कीमत भी 200 रुपये से कम है और इसमें हर दिन आपको 1.5जीबी डेटा का लाभ भी मिलेगा। इतना ही नहीं कॉलिंग का भी फायदा दिया जा रहा है।

JIO Data Plans

सबसे पहले बात करते हैं JIO की तो इसके 199 रुपये वाले पैक को रीचार्ज करवा सकते हैं। इसमें हर दिन 1.5जीबी डेटा, जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट्स दिए जा रहे हैं। साथ ही 100 मैसेज का भी लाभ मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। अगर बजट ज्यादा है तो 399 रुपये वाला प्लान रीचार्ज करवा सकते हैं। इसमें रोज 1.5जीबी मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 56 दिनों है। अन्य बेनिफिट्स 199 रुपये वाले प्लान जैसा ही मिलेगा। हालांकि इसमें दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 2000 मिनट्स मिलेंगे।

चार रियर कैमरा व 4000mAH बैटरी के साथ Samsung Galaxy A21 लॉन्च, जानें कीमत

Airtel Data Plan

अगर AIRTELयूजर्स है तो आपके पास 249 रुपये, 279 रुपये, 399 रुपये और 598 रुपये वाला प्लान ऑप्शन में है। इन चारों पैक में हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलता है। एयरटेल का 249 रुपये और 279 रुपये वाले प्लान में एक जैसा बेनिफिट मिलता है। इनमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5जीबी डेटा, किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस मिलेगा। हालांकि 279 रुपये वाले प्लान में लाइफ इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जा रही है।

Vodafone Data Plan

इसके अलावा VODAFONE के 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान है, जिसमें हर दिन 1.5जीबी, किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस मिलता है। हालांकि वैधता तीनों प्लान में 28 दिनों, 56 दिनों और 84 दिनों की मिलेगा।