
Meizu 17, Meizu 17 Pro Launch in India, Price, Specifications, Features
नई दिल्ली। Meizu 17 Series के तहत Meizu 17 और Meizu 17 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। Meizu 17 को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इनकी कीमत क्रमश- 3699 yuan ( लगभग 39,510 रुपये ) और 3999 yuan ( लगभग 42,720 रुपये) रखी गयी है। इसे ग्राहक ग्रीन, ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते । वहीं Meizu 17 Pro को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज मॉडल में उतारा गया है। इनकी कीमत क्रमश- 4299 yuan (करीब 45,930 रुपये) और 4699 yuan ( करीब 50,200 रुपये )है। कंपनी ने इसे मिंट ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया है।
Meizu 17 स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड HDR10 डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340 × 1080 पिक्सल्स है और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर रन करता है और फोन में Snapdragon 865 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है जो 30वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। वहीं क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 64-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा 12-मेगापिक्सल का सेंसर और चौथा 5-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है।
Meizu 17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में सभी फीचर्स Meizu 17 वाले ही हैं। हालांकि रियर कैमरे में थोड़ा अंतर देखने को मिलेगा। Meizu 17 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 64-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 32-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 8-मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और चौथा 3-मेगापिक्सल का टीओएफ सेंसर कैमरा मौजूद है।
Published on:
09 May 2020 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
