scriptXiaomi का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Mi 10 Lite लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत | Mi 10 Lite Launched with Snapdragon 765G SoC Price and Specifications | Patrika News

Xiaomi का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Mi 10 Lite लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Mar 28, 2020 01:30:50 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Mi 10 Lite 5G स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च
octa-core Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर का इस्तेमाल
48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है

Mi 10 Lite Launched in India with These Price  Specifications

Mi 10 Lite launched

नई दिल्ली: Mi 10 Lite 5G स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसमें Snapdragon का इस्तेमाल किया गया है और इस चार कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि भारत में फोन को कब तक पेश किया जाएगा। बात दें कि Mi 10 5G स्मार्टफोन को 31 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस के तेजी से बढ़ने के कारण पूरे देश में लॉकडाउन के बाद लॉन्चिंग डेट को कैंसिल कर दिया गया है। माना जा रहा है कि अप्रैल के आखिरी तक फोन को लॉन्च किया जाएगा।

Mi 10 Lite price, Specofications

Mi 10 Lite 5G की शुरुआती कीमत EUR 349 (करीब Rs. 29,200) रखी गयी है। फिलहाल कंपनी ने रैम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फोन को 64जीबी स्टोरेज व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसके अलावा फोन में 6.57-inch AMOLED TrueColor display है जो वॉटरनॉच के साथ है। इसमें octa-core Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करेगा।

सावधान! कहीं आपके Mobile में तो नहीं Coronavirus का ये फेक ऐप, आज ही करें डिलीट

Mi 10 Lite Camera, Battery

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 48-मेगापिक्सल का होगा। वहीं फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा पावर के लिए 4,160mAh की बैटरी दी है जो 20वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेसर मौजूद है। स्मार्टफोन को ग्राहक ब्लू, ग्रीन, व्हाइट और ग्रे कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा। फोन का पूरा वजन 192 ग्राम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो