13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

108MP कैमरे वाला Mi 10 अब Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स

Flipkart पर Mi 10 सेल के लिए उपलब्ध 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद 49,999 रुपये है फोन की शुरुआती कीमत

2 min read
Google source verification
Mi 10 Now Available on Flipkart, Sale, Offers and Price

Mi 10 Now Available on Flipkart, Sale, Offers and Price

नई दिल्ली। Mi 10 स्मार्टफोन अब ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि लॉन्च के दौरान यह केवल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स Amazon पर ही सेल के लिए उपलब्ध था। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है कि भारतीय यूजर्स Mi 10 को अब Flipkart से भी खरीद सकेंगे।

Mi 10 5G Price

फोन को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें पहला 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल है और दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम व 256 स्टोरेज के साथ है। इनकी कीमत क्रमश- 49,999 रुपये और 54, 999 रुपये है। लेकिन Flipkart पर 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 47,900 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। अगर ऑफर्स की बात करें तो फोन पर नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकेंगे। फोन को Coral Green और Twilight Grey कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा।

Mi 10 5G Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। फोन को ग्रीन व ग्रे कलर में उतारा गया है। इसमें इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

1 सितंबर को Samsung Galaxy Z Fold 2 होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

Mi 10 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 108-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 2-मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और चौथा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।