28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MI A2 और A2 Lite आज होगा लॉन्च, इस कीमत में मिल रहे हैं दमदार फीचर्स

Xiaomi आज अपने दो नए स्मार्टफोन MI A2 और MI A2 Lite को लॉन्च कर सकता है। भारतीय समयानुसार इसकी लॉन्चिंग दोपहर 2.30 बजे की जाएगी।

2 min read
Google source verification
mi

MI A2 और A2 Lite आज होगा लॉन्च, इस कीमत में मिल रहे दमदार फीचर

नई दिल्ली:Xiaomi आज अपने दो नए स्मार्टफोन MI A2 और MI A2 Lite को लॉन्च कर सकता है। भारतीय समयानुसार इसकी लॉन्चिंग दोपहर 2.30 बजे की जाएगी। यह दोनों ही फोन ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। गौरतलब है फोन की लॉन्चिंग से पहले इससे जुड़ी कई जानकारी सामने आती रही है।

MI A2

सबसे पहले बात करें MI A2 की तो इसमें 5.99 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा रहा है। यह फोन ऐंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। अगर फीचर की बात करें तो इसे दो मेमोरी वेरिएंट में पेश किया जाएगा। पहला 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दिया जा रहा है। वहीं अगर कीमत की बात करें तो 32 जीबी स्टोरेज को 1,288 रोमानियन लीयू (करीब 22,267 रुपये) और 64 जीबी स्टोरेज को 1,424 रोमानियन लीयू (करीब 24,617 रुपये) में बेचा जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए MI A2 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 12 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है, जो अपर्चर F/1.75 के साथ है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3010mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए हैंड सट जैक, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, USB Type-C समेत कई फीचर मौजूद हैं।

MI A2 Lite

MI A2 Lite में 5.84 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी जाएगी। इस फोन को दो रैम वेरिएंट में लाया जा रहा है, जिसमें 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम शामिल हैं। फोन के कीमत की बात करें तो 3 GB रैम वेरियंट की कीमत 943 रोमानियन लीयू (करीब 16,302 रुपये) और 4 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 1,143 रोमानियन लीयू (करीब 19,760 रुपये) रखी गई है। हालांकि कंपनी की तरफ से कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का दो कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फि के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4000 mAh की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS और Micro-USB समेत कई बेहतरीन फीचर है।