
नई दिल्ली: Xiaomi ने Mi CC9 Pro को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। चीन में फोन की शुरूआती कीमत 2799 युआन (लगभग 28,000 रुपये) रखी गयी है। फिलहाल, स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है। माना जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में Mi CC9 Pro को Mi Note 10 के नाम से पेश किया जाएगा
Mi CC9 Pro को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। 6GB रैम व 128GB स्टोरेज, 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा गया है। इनकी कीमत क्रमश: 2799 युआन (लगभग 28,000 रुपये), 3,099 (करीब 31,000 रुपये), 3,499 युआन (करीब 35,000 रुपये) है।
Mi CC9 Pro स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.47 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में डॉट नॉच दिया गया है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन ड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर रन करता है। फोन में फिंहरप्रिंट सेंसर, एनएफसी सपॉर्ट और Hi-Res ऑडियो जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
फोटॉग्रफी के लिए MI CC9 Pro के रियर में चार कैमरा दिया गया है। पहला 108 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जो 10X हाईब्रिड जूम के साथ है, तीसरा डेप्थ इफेक्ट के साथ 12 मेगापिक्सल और चौथा 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, पांचवां 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 5,260mAh की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।
Published on:
05 Nov 2019 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
